Almora News

अल्मोड़ा के हितेश पालीवाल को चाहिए आपकी मदद, हमारा योगदान दे सकता है नया जीवन


Hitesh Paliwal Almoa: Social Cause: Save Live:

मुश्किल समय में साथ निभाने वाले की सराहना सारा समाज और परेशानी में फंसा वह व्यक्ति भी करता है जिसकी मदद की गई हो। साथ ही सभी की मदद करना हमारे संसकारों और मानव धर्म में भी निहित है। क्योंकि वह परेशानियां ही हैं जो कभी भी किसी का भी दरवाजा खटखटा सकती हैं।

Join-WhatsApp-Group

ऐसी ही एक परेशानी में इस समय अल्मोड़ा के 22 वर्षीय हितेश पालीवाल भी हैं। लंबी बिमारी से काफी समय से बहादुरी के साथ लड़ रहे हितेश की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। हितेश को बचाने के लिए डॉक्टरों ने किडनी ट्रांस्प्लांट का रास्ता निकाला है। लेकिन लंबे समय से बिमारी से दिलेरी से लड़ रहे हितेश की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।

इसके लिए हितेश के परिवार ने सभी से मदद की गुहार लगाई है। हमारी सहायता से अगर एक परिवार को अपने जीवन की सभी खुशियां दोबारा मिलती हैं तो इस्से ज्यादा खुशी की बात और कुछ भी नहीं हो सकती। हल्द्वानी लीइव भी ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से गुजरने वालों को सहायता पहुंचाने के लिए अपनी भूमिका निभाता आया है और आशा करता है कि मानवता का धर्म निभाने वालों तक यह संदेश पहुंच रहा हो। ताकी मदद की आस लगाए बैठे हितेश और उसके परिवार को समय पर सहायता मिल सके।

हितेश को आपकी मदद की जरूरत है।

ACCOUNT NO = 20247819804

IFSC CODE= SBIN0015459

BRANCH = SBI PALI GUNADITYA, ALMORA

G PAY NO = 80572 56199, 9105445170

To Top