Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में आफत की बारिश, बरसाती नाले में बहने से होमगार्ड जवान की मौत

File Photo
Ad

नैनीताल: भारी बारिश के बीच जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है। हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन स्थित एसएसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान की बरसाती नाले के तेज बहाव में बहने के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद से उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 8:00 बजे वह अपने घर की तरफ जा रहे थे। गौरतलब है कि हल्द्वानी में कल से ही भारी बारिश हो रही है। अचानक बरसात बढ़ी तो नाला भी उफान पर आ गया था। वह पैदल अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान बहाव में नीचे की तरफ चले गए।

बरसाती नाले में बहने के कारण मूल रूप से थाना भीमताल क्षेत्र के निवासी महेश पलड़या की दुखद मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार देर रात स्थानीय लोगों द्वारा उनकी खोजबीन की गई थी। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब शनिवार की सुबह 9:00 बजे नाले की तरफ उनका शव मिला है। जिसके बाद से उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि पुलिस ने होमगार्ड जवान महेश पलड़िया के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Ad
To Top