Sports News

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के कमरे में घुसा चोर… बैग, कैश और कई चीजे लेकर हो गया फरार

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ( indian women cricket team) इंग्लैंड दौरे पर गई थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज़ में 3-0 से हराया। तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की। दीप्ति शर्मा के आखिरी रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। हालांकि दीप्ति शर्मा ने साफ किया कि उन्होंने चार्ली डीन को बार-बार वॉर्निंग दी थी और अंपायर को भी इस बात की शिकायत की थी कि वह बॉल फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकल रही है। जो भी फैसला अंपायरों ने लिया वह नियमों के तहत था।

वहीं एक खबर तानिया भाटिया ( tanya bhatia) से जुड़ी आ रही है। होटल में उनका सामान चोरी हुआ है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया। भारतीय विकेटकीपर ने लिखा कि उनके होटल के कमरे में कई घुस गया। चोर ने बैग, कैश और एटीएम सहित ज्वैलरी चोर ली। ये घटना लंदन की है। तानिया भाटिया ने ट्वीट कर सीधे तौर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए। बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम लंदन के मैरियट होटल में ठहरी हुई है। तानिया भाटिया ने आगे लिखा, ‘तुरंत जांच और इस मामले के निपटारे की उम्मीद कर रही हूं। जिस होटल को ईसीबी क्रिकेट बोर्ड ने चुना वहां इतनी खराब सुरक्षा. उम्मीद है कि वो भी इस मामले का संज्ञान लेंगे। ’

To Top