Uttarakhand News

मुख्यमंत्री ने दिखाया ग्रीन सिग्नल, पुलिस दरोगा भर्ती की होगी विजिलेंस जांच


देहरादून : UKSSSC और वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा में हुई धांधली की जांच चल रही है और गिरफ्तारियो का दौर भी जारी है। उत्तराखंड सरकार अपने एक्शन से लोगों को संदेश दे रही है कि गलत कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ देर पहले एक बड़ा अपडेट आया है कि 2015 में हुई 339 दरोगा भर्ती (uttarakhand police bharti) पर विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में शासन ने निदेशक विजिलेंस को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपने को कहा है।

बता दें कि 2015 दारोगा भर्ती की जांच को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शासन को पत्र भेजा और इस पूरे प्रकरण की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की सिफारिश की थी। मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधु की अध्यक्षता में गठित समिति ने पुलिस महानिदेशक की संस्तुति पर सहमति जताई और पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी। वहीं मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद मंगलवार को अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल द्वारा विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए गए ।

To Top
Ad
Ad