Pauri News

पहाड़ के युवाओं को मीटर रीडिंग लेने के बहाने चरस बेचते पकड़ा गया युवक

पौड़ी गढ़वाल: अलग और अभिनव तौर तरीकों से स्मैक व नशा तस्करी करने वाले तो बहुत देखे होंगे। मगर पौड़ी जिले से एक मामला सामने आया है, जो इस क्रम का सबसे नया मामला कहा जा सकता है। दरअसल स्मैक तस्करी के लिए युवक ने अलग तरीका खोजा है। गांव में घर-घर जाकर मीटर रीडिंग का काम करने वाला युवक रीडिंग के बहाने स्मैक बेचता था। अब गिरफ्तार हो गया है।

जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के देहलचोरी से एक युवक को पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि युवक गांवों में मीटर रीडिंग का काम करता है। पुलिस का कहना है कि रीडिंग नोट करने के बहाने ही युवक लोगों को चरस सप्लाई किया करता था। वह सस्ते दाम पर चरस लेकर श्रीनगर के आस-पास के गांवों में युवाओं को सप्लाई करता था।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से पौड़ी जनपद के अगरोड़ा गांव का निवासी युवक नीरज सिंह मुखबिर की सूचना पर श्रीनगर देहलचोरी रोड से पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने कहा कि बाइक के साथ पकड़े गए युवक के पास आधा किलो चरस मिली है।

To Top