हल्द्वानी: उत्तराखंड को देवभूमि कहते हैं और एक बार अगर कोई आता है तो खूबसूरती का दिवाना हो जाता है। हर महीने लाखों की संख्या में सैलानी उत्तराखंड घूमने पहुंचते हैं। फिल्मसितारों के अलावा क्रिकेटर्स भी इस सूची में शामिल है। वहीं कही लोगों ने उत्तराखंड में अपना घर भी बना लिया है। गढ़वाल में केदारनाथ यात्रा विख्यात है तो वहीं कुमाऊं में जिम कॉर्बेट यात्रा को लेकर सैलानी काफी उत्साहित रहते हैं। उत्तराखंड कैसे अपनी सुंदरता से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है और इसको लेकर आईपीएल में भी चर्चा हो गई।
दरअसल, दिल्ली और कोलकाता के मैच के दौरान कॉमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर, मिताली राज समेत कई विशेषज्ञ बैठे थे। संजय मांजरेकर ने मिताली राज से उनकी पंसदीदा जगह के बारे में सवाल किया तो उन्होंने उत्तराखंड का नाम ले लिया। भारत की महान बल्लेबाजों में शामिल मिताली राज ने कहा कि वह जिम कॉर्बेट जाना उन्हें पसंद है। वह 3-4 बार जिम कॉर्बेट पहुंच चुकी है। मिताली के अलावा विराट कोहली , नीतिश राणा, सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी उत्तराखंड बार-बार पहुंचते हैं।
इंटरनेशनल करियर
मिताली ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी 20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। 1997 के महिला क्रिकेट विश्व कप में उन्हें संभावित खिलाड़ियों में नामित किया गया था, जब वह सिर्फ 14 वर्ष की थीं, लेकिन अंतिम टीम में वह जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कीन्स में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने 2001-02 के सत्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
17 अगस्त 2002 को, 19 साल की उम्र में, अपने तीसरे टेस्ट में, उन्होंने करेन रोल्टन के 209 के विश्व के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी में दूसरे और अंतिम टेस्ट में 214 का एक नया हाई स्कोर बनाया। तब से यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की किरण बलूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन बना कर तोड़ा।
फरवरी 2017 में मिताली महिला वनडे में 5,500 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं। राज वनडे और T20 में भारत के लिए सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले पहली खिलाड़ी हैं। जुलाई 2017 में, वह महिला वनडे में 6,000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जहां टीम इंग्लैंड से नौ रन से हार गई। दिसंबर 2017 में, उन्हें ICC महिला ODI टीम ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था।
अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्ट इंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व 20-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था। सितंबर 2019 में, राज ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। नवंबर 2020 में मिताली राज को दशक की ICC महिला क्रिकेटर के लिए राचेल हीहो-फ्लिंट अवार्ड और दशक की महिला ODI क्रिकेटर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। मई 2021 में, उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके एकतरफा मैच के लिए भारत के टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था। जनवरी 2022 में, उन्हें न्यूजीलैंड में 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।