Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार से खुश नहीं हैं डीएम गर्ब्याल, बैठक में दिखा असंतोष

नैनीताल: देश में कोरोना वायरस के मामले दोबारा सामने आने लगे हैं। ऐसे में तमाम राज्य अब सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं। नैनीताल जिला पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम है और ऐसे में सभी सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन पर होती है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड सम्बन्धी बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वैक्शीेनेशन की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। सभी उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को आपसी समन्वय से शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उपजिलाधिकारी हल्द्वानी एंव रामनगर को निर्देशित किया गया कि निजी विद्यालयों के साथ बैठक आयोजित कर सभी पात्र बच्चों को वैक्शीनेशन हेतु प्रेरित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी कोविड केयर सैन्टर एवं आक्सीजन प्लान्ट आदि का समुचित रखरखाव करते हुए अनुश्रवण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

कोविड की रोकथाम एंव बचाव हेतु आम जनता को मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाय। विद्यालयों मे किसी भी बच्चे में कोराना के लक्षण पाये जाने की स्थिति में तुरन्त आइसोलेट किया जाय। उक्त बैठक में धीराज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी नैनीताल, डॉ संदीप तिवारी मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, डॉ भागीरथी जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल , केएस रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

To Top
Ad