Nainital-Haldwani News

नैनीताल पूरी तरह से पैक, पर्यटकों के लिए बनाई गई खास व्यवस्था

हल्द्वानी: चार दिन की छुट्टी के लिए पूरे देश भर के सैलानी नैनीताल सैर करने के लिए पहुंच रहे हैं। सरोवर नगरी पैक है और इसलिए वाहनों को रूसी बाइपास में पार्क किया जा रहा है। इसके बाद पर्यटकों को शटल सेवा के जरिए नैनीताल पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के अंदर वहीं सैलानी को गाड़ी के साथ लेकर जाने दिया जा रहा है, जिनके होटल में पार्किंग की सुविधा है। बता दें कि तल्लीताल, डीएसए, बीडी पांडे अस्पताल के समीप, मेट्रोपोल और सूखाताल पार्किंग फुल है।

शुक्रवार को नैनीताल में दिनभर में 10 हजार सैलानियों ने नैनीझील में नौकायन किया। वहीं नगर के होटल-गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल हो चुकी है। हल्द्वानी में पुलिस चैकिंग कर रही है और यही कारण है कि शनिवार को सड़कों पर पहले जैसा जाम देखने को नहीं मिला। औसतन 20 हजार से ज्यादा सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं। जिन सैलानियों को नैनीताल में एंट्री नहीं मिल रही है वह भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, श्यामखेत के अलावा रानीखेत और अल्मोड़ा जाने का फैसला कर रहे हैं। कोरोना वायरस की चपेट के बाद सैलानियों की भीड़ को देखकर व्यापारी काफी खुश है। उन्हें उम्मीद है कि अगर कोरोना की चौथी लहर नहीं आती है तो साल 2020 से हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

To Top