Nainital-Haldwani News

पुलिस ने हैडाखान, गौला और अमृतपुर में कई युवकों की खराब की पार्टी, बताया ये है ऑपरेशन मर्यादा

ऑपरेशन मर्यादा: उत्तराखंड पुलिस करेगी जंगलों में पार्टी करने वालों के चालान

हल्द्वानी: सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने एवम नदियों के किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 29 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस की चालानी कार्यवाही पर्यटक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों, नदियों, तालाबों में जाकर गंदगी फैलाने एवं शराब पीकर अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत हैडाखान, गौला नदी अमृतपुर, गार्गी नदी एवम रानीबाग के आसपास क्षेत्रों में ऑपरेशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों मैं गंदगी फैलाने वाले एवं गोला नदी अमृतपुर, रानीबाग स्थित चित्रशाला धाम, गार्गी नदी के आसपास शराब पीकर अराजकता का माहौल पैदा करने वाले कुल 29 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही करते हुए उन्हें ₹6250 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों एवं प्रकृति की सौंदर्यता को बनाए रखने हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा भविष्य में भी प्रचलित रहेगा तथा अराजक तत्वों पर कार्यवाही भी की जाएगी। जनपद पुलिस के इस अभियान में जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा नैनीताल योगेश रजवार सहित स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा सहयोग किया गया। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों से दूर रहे हैं। इनसे ग्रामीण इलाकों का माहौल खराब होता है और आपराधिक घटनाएं भी हुई हैं।

To Top