Nainital-Haldwani News

नैनीताल: माता-पिता की लड़ाई, शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचा दस साल का बच्चा

नैनीताल: पति पत्नी के बीच होने वाली लड़ाईयां अब आम सी बात हो गई हैं। हां, ये लड़ाईयां तब और खतरनाक हो जाती हैं जब बच्चे पर इसका गलत असर पड़ रहा हो। आए दिन लड़ाई में व्यस्त हो जाने वाले नैनीताल के माता पिता को उनके बेटे ने सबक सिखाया है। बच्चे की इस हरकत को देखकर हर कोई चकित है और हैरान भी कि दस साल का बच्चा ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।

मामला नैनीताल शहर यानी सरोवर नगरी का ही है। यहां मल्लीताल क्षेत्र में निवास करने वाला एक परिवार चर्चा का कारण इसलिए बन गया क्योंकि पति पत्नी रोजाना एक दूसरे से लड़ने का बहाना खोज लेते हैं। दोनों का दस वर्षीय बच्चा प्रतिदिन माता पिता को लड़ते देखकर एक दिन इतना परेशान हो गया कि वो सीधा कोतवाली पहुंच गया।

बुधवार की बात है जब माता पिता में विवाद और मारपीट से परेशान होकर बच्चा कोतवाली जा पहुंचा। उसने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि, माता पिता रोज झगड़ा करते हैं। एक बार फिर झगड़ा होने पर उसने पड़ोसियों से गुहार लगाई तो उन्होंने भी मदद से मना कर दिया। बच्चे ने पुलिस से साफ कहा कि, “पापा, मम्मी को पीट रहे हैं, उन्हें बचा लो।”

बच्चे की बात सुनकर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कांस्टेबल दीपक बवाड़ी बच्चे के साथ उसे घर गए। यहां देखा तो अभी तक पति पत्नी में विवाद चल रहा था। कांस्टेबल द्वारा पहले तो दोनों को कोतवाली लाया गया। यहां जब पुलिस ने पति पर कार्रवाई की बात कही तो पत्नी ने एक मौका देने की गुहार लगाई। कोतवाल घर्मवीर सोलंकी ने बताया कि फिलहाल समझाने बुझाने के बाद उसे छोड़ दिया है।

To Top