National News

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की नापाक हरकत,गोलीबारी से 8 साल की बच्ची की मौत

नई दिल्ली: पाकिस्तान एक बार फिर अपनी पहचान यानी नापाक हरकत करने पर उतर आया है। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। वहीं भारतीय सेना भी अपनी लोगों को बचाने व पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी से सोमवार को एक 8 महीने की बच्ची की मौत हो गई वहीं 6 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है।

हल्द्वानी: नए लक्ष्य के साथ शुरू होगा HCA का नया क्रिकेट सत्र

पाकिस्तान द्वारा आरएसपुरा, रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी की गई है। बता दे कि कुछ दिन पहले भारत की जवाबी कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान रेजर्स ने  गोलाबारी रोकने की गुहार लगाई थी लेकिन उसने एक बार फिर भारत को पीछे से वार किया है।   हाल ही में सीमा पार से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुये थे और चार नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

शैमफॉर्ड स्कूल:प्रैक्टिकल बेस पढ़ाई से होगी छात्रों की नींव मजबूत

पाकिस्तान गोलीबारी के दौरान भारतीय सेना के ध्दारा लोगो को सुरक्षित स्थान तक भेजा गया । जिला प्रशासन के ध्दारा हर संम्भव मदम करने को तैयार हैं। पाकिस्तान के ध्दारा गोलीबारी जनवरी से लेकर आज तक 38 लोगो  की मौत हो गयी है।जिस में 19 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

बेसिक को मजबूत करने के इरादे से शुरू होगा नरसिंह क्रिकेट एकेडमी का नया सत्र

एक बार पाकिस्तान के ध्दारा अमल के नाम पर एक बार फिर से भारत से गद्दारी की हैं। पाकिस्तान को भारत की सेना के ध्दारा लगातार सुहतोर  जवाब दिया जा राहा हैं।

To Top