भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और हेलीकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की कतारें देखी गईं।
गुना में बमोरी के परांठ मतदान केंद्र पर चुनाव करा रहे एक चुनाव अधिकारी सोहनलाल बाथम की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मतदाताओं को कतार में लगवा रहे थे तभी उन्हें दौरा आया और उनकी मौत हो गई।
भोपाल में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे वोटरों ने एक मतदान केंद्र में वोट डाला । इंदौर के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम बंद। भोपाल के चार इमली में भी ईवीएम खराब।
बीजेपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में मतदान किया।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर अपना वोट डाला। कमलनाथ ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि मेरा विश्वास मध्यप्रदेश के लोगों के साथ है। वे सीधे सादे लोग हैं जिन्हें भाजपा द्वारा लंबे समय तक लूटा गया।
राज्य के नक्सल प्रभावित तीन मतदान केंद्रों परसवाड़ा, लॉजी और बैहर में मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हो गई जबकि शेष 227 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान चलेगा जबकि अन्य केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में 5,04,33079 मतदाता राज्य के 65,367 मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट से मतदान करेंगे। इस दौरान पुरूष मतदाताओं की संख्या 2,63,1300 महिला मतदाताओं की संख्या 2,41,30,390 एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,389 है। चुनाव मैदान में 2,899 उम्मीदवार हैं, जिनमें पुरूष प्रत्याशी 2,644, महिला प्रत्याशी 250 और अन्य प्रत्याशी पांच हैं।