National News

रेल हादसाः पटरी से उतरे दो डिब्बे, कैसे हुआ ये हादसा , जानें

नई दिल्लीः भारत में हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है, जिनमें रेल दुर्घटना भी सामने आ रहे है। भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल की ओर से समय-समय पर हादसों में गिरावट की बात कही जाती है,पर आज भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार की सुबह जहाँ एक और वायुसेना आतंकियों को करारा जवाब दे रही थी तो वहीं केरल- चेन्नई मंगलोर एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। मंगलवार की सुबह ट्रेन में बैठे यात्री तब घबरा गये जब ट्रेन अचानक से पटरी से उतर गई । दरअसल पलक्कड़ जिले के शोरानुर के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें किसी के घायल और जानहानी की खबर नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12685 चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि चेन्नई मंगलोर एक्सप्रेस तब हादसे का शिकार हुई जब ट्रेन शोरानुर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच चुके है। फिलहाल ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है। जिससे रूट को शुरू किया जा सके उधर बिहार में गरीब रथ के टूटी पटरी से गुजरने का मामला सामने आया है। यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने हाजीपुर रेलमार्ग पर रामदयालुनगर-मुजफ्फरपुर के बीच गोबरसही रेलवे गुमटी के समीप टूटी पटरी से गरीब रथ को गुजरने दिया। हालांकि ट्रेन की गति कम होने के कारण हादसा होने से बच गया ।

To Top