हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य के युवा आत्मनिर्भर बनने की तरफ़ शानदार प्रयास कर रहे हैं। बड़े संस्थान से पढ़कर, बड़े मंचों पर अपना हुनर दिखाकर, युवा अपने शहर, अपने पहाड़ की तरफ़ लौट रहे हैं। वह अपनी ज़मीन से ही अपने सपने पूरे कर रहे हैं। एक ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है उत्तराखंड के शहर हल्द्वानी के युवा फ़ोटोग्राफर प्रशांत सिंह भोजक की। प्रशांत सिंह भोजक को युवा अवस्था से ही तस्वीरों और यात्राओं से प्रेम था। वह फ़ोटोग्राफी के क्षेत्र में कार्य करना चाहते थे।जब यह बात उन्होंने अपने पिताजी राजेन्द्र सिंह भोजक एवं माताजी कमला भोजक जी के साथ साझा की तो उनके माता पिता ने सहमति जता दी। ऐसा हमारे समाज में कम ही होता है कि माता पिता आम प्रोफेशन से हटकर अपने बच्चे को किसी दूसरे नए प्रोफेशन में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !
यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल
माता पिता की सहमति एवं आशीर्वाद मिलने के बाद प्रशांत ने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और अपने सपने को पूरा करने के लिए नोएडा उत्तर प्रदेश के एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एवं टेलीविजन को चुना। जहां उन्होंने कैमरा एंड लाइटिंग टेक्नीक्स में डिप्लोमा कोर्स किया। कोर्स के दौरान उन्होंने अरुण आनन्द, कल्याण सरकार, प्रदीप सिन्हा से फ़ोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी की बारीकियां सीखीं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश
कोर्स करने के बाद लेकिन प्रशांत की यात्रा आसान नहीं रहीं। प्रशांत तक़रीबन छह माह तक दिल्ली की सड़कों पर काम के लिए भटके। उन्होंने तमाम मीडिया हाउस, प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाए मगर सफलता नहीं मिली। फिर भी प्रशांत ने हार नहीं मानी और लगातार काम की तलाश करते रहे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों के साथ फ़्री में भी काम किया और अपनी स्किल्स, अनुभव में विकास किया। इसी दौरान प्रशांत की मेहनत रंग लाई और उनकी मुलाक़ात निर्देशक श्री विवेक राय से हुई। विवेक राय ने प्रशांत के हुनर को पहचाना और उन्हें अपने एक प्रोजेक्ट ” कट कॉपी पेस्ट ” जो कि एक डॉक्यूमेंट्री थी, में काम करने का मौक़ा दिया। इस प्रोजेक्ट से प्रशांत का नाम आईएमडीबी की सिनेमेटोग्राफर लिस्ट में दर्ज हो गया। इस कामयाबी के बाद प्रशांत ने मीडिया जगत में भी कार्य किया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल
मगर प्रशांत के सपने कुछ और थे। उन्हें आज़ादी और क्रिएटिविटी के साथ अपने राज्य, अपनी भूमि में कुछ कार्य करना था। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए प्रशांत दिल्ली से शहर हल्द्वानी लौटे और उन्होंने 15 अगस्त 2018 को अपने संस्थान ” PIC KLICK PHOTOGRAPHY & Classes ” की स्थापना की।
इन दो वर्षों में प्रशांत ने अपने संस्थान के ज़रिए फोटोग्राफी क्लासेज का संचालन किया और शहर के कई युवाओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाए। प्रशांत सिंह भोजक ने हल्द्वानी शहर में बच्चों की फोटोग्राफी का सिलसिला शुरू किया। प्रशांत नवजात शिशु से लेकर छोटे बच्चों के फोटोशूट करते हैं। अभिभावक प्रशांत सिंह भोजक की इस शुरुआत से बहुत ख़ुश नज़र आते है। प्रशांत बताते हैं कि बच्चों की तस्वीरें लेना उन्हें बहुत पसंद है। यह बहुत ज़िम्मेदारी का काम है। उन्हें एक अलग ही सुख मिलता है। प्रशांत को देखकर कई और युवा भी बेबी पोर्टफोलियो के बारे में प्रशांत से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करते हैं और इस क्षेत्र में अपनी शुरुआत करते हैं। इसके साथ ही प्रशांत शहर हल्द्वानी में कार्य कर रहे तमाम सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक लोगों एवं मंचों से जुड़े रहे और उन्होंने रचनात्मकता के ज़रिए शहर में एक बेहतर कलात्मक माहौल बनाने में योगदान दिया। प्रशांत वेडिंग फोटोग्राफी, कॉरपोरेट इवेंट, पोर्टफोलियो शूट भी करते हैं और उनका इस क्षेत्र में भी अपना नाम है।आप भी प्रशांत जैसे युवाओं से प्रेरणा लें और जीवन में कुछ बेहतर करने का प्रयास करें। प्रशांत सिंह भोजक की वेबसाइट : www. Picklick.net