Pithoragarh News

पहाड़ के प्रणव रावल को NDA परीक्षा में 21वां स्थान, टॉप 50 में विवेक जोशी

पिथौरागढ़: अब वो ज़माने गए, जब परिवार के बड़े अपने बच्चों को शिक्षा के लिए बड़े महानगरों की ओर भेजते थे। अब पहाड़ पहले से बेहतर हो रहे हैं। धीरे धीरे ही सही मगर पलायन पर चोट देने के लिए व्यवस्थाएं सुधर तो रही हैं। पिथौरागढ़ जनपद के चार बच्चों के एनडीए में चयनित होने की खबर भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इनमें से विवेक जोशी और प्रणव रावल ने तो टॉप 50 में स्थान पाया है। चारों बच्चों ने पिथौरागढ़ में ही पढ़ाई की है।

बता दें कि यूपीएससी एनडीए का अंतिम परिणाम घोषित होते ही पिथौरागढ़ में जश्न का माहौल हो गया। पिथौरागढ के चार विद्यार्थियों का चयन हो गया है। इनमें से प्रणव रावल पुत्र प्रवीण सिंह रावल (शिक्षक) निवासी गांव पाताल भुवनेश्वर ने तो कमाल ही कर दिया है। प्रणव को परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल हुई है। साथ ही विवेक जोशी को परीक्षा में 39वीं रैंक मिली है।

गौरतलब है कि विवेक जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी, खुनि गांव के निवासी हैं। वहीं, AIR-121 पाने वाले जय कार्की पुत्र विनोद कार्की, बेरीनाग जबकि AIR-154 हासिल करने वाले सचिन उपरारी पुत्र राजेंद्र सिंह, खतीगांव के रहने वाले हैं। चारों बच्चे पिथौरागढ़ में स्थित पहली मंजिल कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी हैं। ज्ञात हो कि पहली मंजिल कोचिंग संस्थान से पिछले 6 सालों में 30 से अधिक छात्रों का NDA, CDS में चयन हो चुका है।

To Top