Dehradun News

ध्यान दें, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदलने जा रहा है

Dehradun news: Dehradun-Howrah Train: देहरादून रेलवे स्टेशन से चलनी वाली देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेने से प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं। देहरादून-हावड़ा ट्रेने से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। आइए जानते हैं किस दिन और किस रूट से चलेगी देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन। ( Dehradun-Howrah express train )

इस वजह से रूट बदला जाएगा

बता दें कि मुरादाबाद-बरेली रेलखंड दुगनपुर स्टेशन यार्ड में विकास और मरम्मत कार्य होने के चलते दिनांक 20 जून से 26 जून तक नॉन इण्टर लॉकिंग के लिए ब्लॉक रहने के कारण मुरादाबाद मण्डल से संचालित होने वाली कई ट्रेनों को रीशेड्यूल करके चलाया जाएगा। इसी के चलते देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को भी अब परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 19 जून से 23 जून तक मुरादाबाद बरेली कैंट परिवर्तित मार्ग की जगह अब यह ट्रेन रामपुर बरेली के स्थान पर बरेली कैंट में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है। वहीं ब्लॉक होने के चलते कई ट्रेन रीशेड्यूल तो वहीं कई ट्रेनों का रेगुलेशन कर नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। ( Dehradun-Howrah express train route changed )

Join-WhatsApp-Group

To Top