Nainital-Haldwani News

पुलिस को मिली सफलता, ट्रांसपोर्ट नगर के पास से इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा है। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित/इनामी बदमाशों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार इनामी अभियुक्तों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं ।

डॉ. जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाने की गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक अमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी के द्वारा धारा 380/457/427/411 IPC चालानी थाना हल्द्वानी में वांछित चले रहे अभियुक्त आमिर निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तम्बौर जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) को थाना मुखानी मंडी बाइपास से पकड़ा। आमिर के पास से एक जोड़ी पायल व एक जोड़ी बिच्छु सफेद धातु,एक जोड़ी धागुले व दो बिच्छुवे सफेद धातु,एक सफेद धातु का गिलास और 03 जोड़ी Campus कम्पनी के जूते बरामद हुए।

Join-WhatsApp-Group

To Top