Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की प्रीति ने महिला सशक्तिकरण पर पूरी की PHD, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है लक्ष्य


Haldwani news: Preeti Pandey: हल्द्वानी की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हल्द्वानी की बेटियां बेटों से हर क्षेत्र में एक कदम आगे हैं। बात करें शिक्षा क्षेत्र की तो शहर की बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर दिखाया है। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने भी अपनी कड़ी मेहनत से अपने परिवार और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी की डॉ. प्रीति पांडेय की। ( Preeti Pandey )

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना

बता दें कि बनस्थली विद्यापीठ से डॉ. प्रीति पांडेय ने माइक्रोफाइनेंस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह मॉडल द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर पीएचडी पूरी कर ली है। उनके शोध का मुख्य उद्देश्य माइक्रोफाइनेंस की मदद से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और सामाजिक रूप से सशक्त करना है। प्रीति ने कुमाऊं क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर काम किया, जहां उन्होंने माइक्रोफाइनेंस की सुविधाओं का उपयोग कर महिलाओं को संगठित किया और उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद की। माइक्रोफाइनेंस के तहत छोटे-छोटे ऋणों ने महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए, जिससे वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधार करने के साथ ही समाज में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर सकीं। ( Preeti Pandey of haldwani completes PHD on Women Empowerment )

Join-WhatsApp-Group

व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम

मॉडल के माध्यम से डॉ. प्रीति ने महिलाओं को न केवल वित्तीय समर्थन दिया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम भी चलाए। डा. पांडेय का यह शोध और उनके प्रयास महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुए हैं। उनके इस काम को व्यापक स्तर पर सराहना मिल रही है और वे कुमाऊं क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बन चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीति पांडेय हल्द्वानी के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. नवीन चन्द्र पांडेय और रमा पांडेय की पुत्री हैं। इनकी बड़ी बहन डॉ. खुशबू और भाई डॉ. यश पांडेय भी फिजिशियन हैं।

To Top