हल्द्वानी: कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। यही बात विशेषज्ञों से लेकर बड़े बड़े जानकार कह रहे हैं। लिहाजा लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता भी आई है। हल्द्वानी में भी टीकाकरण अभियान जनवरी से सफलतापूर्वक चला आ रहा है। इसी क्रम में अब बारी गर्भवती महिलाओं की है।
जी हां, शुक्रवार से हल्द्वानी में गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बाद अब हल्द्वानी के राजकीय महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को कोरोना के वैक्सीन लगेगी।
सीएमओ डा. भागीरथी जोशी के मुताबिक महिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या काफी अधिक रहती है। ये महिलाएं यहां इलाज व प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण आदि के लिए पहुंचती हैं।
सीएमओ ने बताया कि महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग के बाद रजिस्ट्रेशन और वहीं पर कोरोना टीका लगाने की तैयारी पूरी हो गई है। सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों से महिलाओं को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने को कहा है। वैक्सीनेशन शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को सुविधा होगी।
बहरहाल स्वास्थ्य विभाग नैनीताल जिले में वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के मूड में भी दिख रहा है। सात अगस्त को नैनीताल जिले में 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मामले में दिशा-निर्देश जारी गए हैं।
सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार शुक्रवार को क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए ड्राई रन करने को कहा है। ताकि शनिवार को 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।