Dehradun News

पीक पर उत्तराखंड का पर्यटक सीजन, स्पा की आड़ में चल रहा एक और धंधा पकड़ा गया

देहरादून: प्रदेश में पर्यटक सीजन पीक पर है। ऐसे में कारोबारियों के लिए राहत है लेकिन इस आड़ में कई अनैतिक कार्य भी चलते हैं। शराब तस्करी से लेकर देह व्यापार का खेल उन शहरों में ज्यादा पकड़ा जाता है जो पर्यटक स्थल के करीब हो। राजधानी देहरादून में एक बार फिर इस तरह के एक का खेल पकड़ा गया है। देहरादून में राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने पटेल नगर क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट का खुलासा किया।

मुखबर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पटेलनगर के स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार के चल रहा है। जानकारी मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने छापेमारी के लिए टीम को सूचना दी और मौके पर निरीक्षण के लिए साथ गईं। बॉडी रिलेक्स स्पा, मैजिक टच स्पा व पीसफुल स्पा सेंटरों में मसाज देने के नाम पर देह व्यापार का रैकेट का संचालन हो रहा था।

Join-WhatsApp-Group

स्पा सेंटरों में से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। सभी दूसरे शहरों से देहरादून लाई गई थी। वहीं दो लड़कियों के नाबालिग होने की भी आशंका है। ऐसे में पूछताछ की जा रही है। हो सकता है कि इस रैकेट के तार अन्य़ जगहों से भी जुड़ते हों। जानकारी मिली है की गिरफ्तार की हुई 13 लड़कियों में से 1 नेपाल, से 1 सिक्किम से, 1 सिलीगुड़ी, 2 टिहरी से 1 अल्मोड़ा से 1 हरिद्वार व 1 देहरादून से है। 

To Top