Nainital-Haldwani News

अनशन के बाद सचिन पायलट का अगला कदम, फाइनल कर दिया है प्लान


नई दिल्ली: साल के अंत में विधानसबा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस की नैया पार लगाने के लिए सचिन पायलट लगातार फैसले ले रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में अनशन किया तो वह अब पूरे राजस्थान में दौरे करेंगे।

पायलट अब प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। चुनाव के लिहाज से ये दौरा बेहद अहम हो सकता है। सचिन पायलट अपने इस दौरे से मिले फीडबेक को दिल्ली में भी साझा करेंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को रणनीति तैयार करने में फायदा मिल सकता है। जानकारी के अनुसार, पायलट 17 अप्रैल से इसकी शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

सबसे पहले पायलट जयपुर जिले के शाहपुरा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही, पायलट अपने समर्थकों के साथ भी संवाद करेंगे। वहीं खेतड़ी के टीबा बसई गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पायलट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में भी दौरा है।

To Top
Ad
Ad