Sports News

विजय हजारे: उत्तराखंड टीम में तनुष और आर्या पर चयनकर्ताओं ने फिर दिखाया भरोसा

देहरादून: विजय हजारे टूर्नामेंट पर सभी की नजर है। इसके बाद आईपीएल का ऑक्शन होना है और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की किस्मत बदल सकती है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान गेस्ट खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ साल 2020 में जुडे जय बिष्टा को बनाया है। जय को संघ ने साल 2021 के लिए रिटेन किया है और वह पहले खिलाड़ी हैं जो गेस्ट खिलाड़ी होने के बाद उत्तराखंड के लिए लगातार दूसरे साल खेलेंगे।

सीएयू ने एक बार फिर टूर्नामेंट से पहले कप्तान बदलने के फॉर्मूले को कायम रखा है। बताया जा रहा है कि कुनाल चंदेला के ऊपर से वर्क लोड कम करने के लिए ये फैसला किया गया है ताकि वह बल्लेबाजी में ध्यान केंद्रित कर सकें। टीम में इस बार कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नही मिली है और उसका कारण टी-20 में प्रदर्शन बताया जा रहा है।

वहीं चयनकर्ताओं ने एक बार फिर युवा बल्लेबाज तनुष गुसाईं और आर्या सेठी पर एक बार फिर भरोसा जताया है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम का हिस्सा रहे लेकिन इन्हें मौके इतने नहीं मिले। हालांकि जो मौके दोनों खिलाड़ियों को मिले हैं उसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वनडे टूर्नामेंट से पहले खेले गए ट्रायल मुकाबलों में दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

तनुष गुसाईं उत्तराखंड के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं उनके बल्ले से केवल 32 रन निकले हैं। वहीं वो दो टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जहां उन्होंने 24 रन बनाए हैं। दूसरी ओर आर्या सेठी ने 3 रणजी ट्रॉफी, चार वनडे और एक टीम मुकाबला उत्तराखंड के लिए खेला है। उनके बल्ले से 29, 85 और 7 रन निकले। इस दौरान आर्या के बल्ले से वनडे में एक फिफ्टी निकली है।

कई बार दोनों खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठता है क्योंकि दोनों युवा हैं और एज ग्रुप क्रिकेट खेल सकते हैं और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है लेकिन भविष्य को देखते हुए सीएयू युवाओं पर इंवेस्ट करना चाहता है और इसलिए दोनों पर एक बार फिर भरोसा जताया है। उत्तराखंड टीम राजकोट पहुंच चुकी है और  छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 8 दिसंबर को खेलेगी।

विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम इस प्रकार है

  1. जय बिष्टा – कप्तान
  2. कुनाल चंदेला
  3. दीक्षांशु नेगी
  4. स्वाप्निल सिंह
  5. रॉबिन बिष्ट
  6. दीपांकर रमोला
  7. संयम अरोड़ा
  8. तनुष गुसाई
  9. आर्या सेठी
  10. विजय शर्मा – विकेटकीपर
  11. कमल सिंह कन्याल
  12. निखिल कोहली
  13. अग्रिम तिवारी
  14. अंकित मनोरी
  15. मोहम्मद नाजिम
  16. दीपेश नैनवाल
  17. मयंक मिश्रा
  18. हिमांशु बिष्ट
  19. वैभव भट्ट
  20. आकाश मधवाल
To Top