Uttarakhand News

उत्तराखंड:शादी के दिन फरार हुआ युवक,लड़की पक्ष पहुंचा पुलिस के पास सामने आई शारीरिक शोषण की बात

हल्द्वानी: शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक युवक ने युवती से शादी का झूठा वादा किया। पकड़े जाने के बाद उसने सड़की के परिजनों से वादा किया कि वह युवती से शादी करेगा। जिसके बाद मामला शांत हो गया। शादी का दिन भी आ गया। सभी तैयारी पूरी हो गई थी लेकिन शादी के दिन दूल्हा फरार हो गया। बाद में सामने आया कि युवक शादी नहीं करना चाहता तो लड़की पक्ष पुलिस के पास पहुंचा। युवती ने पुलिस को बताया कि शादी का झूठा वादा करके युवक उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। ऐसा करीब 2 साल से हो रहा था।

यह भी पढ़ें: छात्रवृति परीक्षा में दो छात्राओं के एक ही रोल नंबर,विभाग की लापरवाही,परीक्षा नहीं दे पाई अपूर्वा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वैक्सीन भंडारण के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुख्य स्टोर बनाया जाएगा

मामला काशीपुर के कोतवाली क्षेत्र का है। युवक पेशे से डॉक्टर है और युवती उसके पास दवा लेने के लिए आती थी। इसी दौरान युवक ने युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसा दिया। युवती के परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो वह डर गया और शादी करने की बात कहने लगा। दो दिन पूर्व यानी 19 दिसंबर को शादी होनी थी।

बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही थी लेकिन इसी बीच युवक फरार हो गया। लड़की पक्ष ने संपर्क किया तो उसने कहा कि वह शादी नहीं कर सकता है। यह सुनने के बाद लड़की पक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने सभी तैयारियां कर ली थी। दहेज का सामान भी आ गया था। दूसरे दिन लड़की पक्ष पुलिस के पास पहुंचा और कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीडित पक्ष की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: नए साल के मौके पर लेना है नया दोपहिया वाहन, हल्द्वानी के आशीष सक्सेना से जानिए सारा ज्ञान

यह भी पढ़ें: तबादला:देहरादून की जनता का दिल जीतकर राजधानी से विदा हुए SSP अरुण मोहन जोशी

To Top