Sports News

भारत के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड, विश्वकप में किसी टीम ने नहीं किया ऐसा

हल्द्वानी: विश्वकप 2019 में टीम इंडिया का विजयरथ रविवार को रुक गया। मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के इंतजार को और बढ़ा दिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड इस विश्वकप में बना हुआ है। इंग्लैंड की जीत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश की मुश्किले बढ़ा दी है। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवरों में 306 रन ही बनी सकी । इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहले ओवर से टीम इंडिया बल्लेबाजों को खुलकर रन नही बनाने दिए। टीम इंडिया पहले 10 ओवर में केवल 28 रन बना पाई। विश्वकप 2019 के पहले पावरप्ले में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी में केवल एक छक्का लगा वो भी अंतिम ओवर में। इसी कारण से टीम इंडिया इस मुकाबलें से अधिकतर वक्त दूर ही रही।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी ब्रेस्ट्रो ने 160 रन जोड़े। इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। उन्होंने 66 रन बनाए। दूसरी ओर ब्रेस्ट्रो ने शानदार 111 रनों की पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। इसके बाद रूट 44, स्ट्रोक्स 79 और जॉस बटलर 20 की तेज पारियों के बदौलत इंग्लैंड 50 ओवरों में 337 रन बना पाई। भारत की ओर से शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए। वही बुमराह और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।

भारत का जवाब

टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। केएल राहुल बिना खाता खोले तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विराट और रोहित को आसानी से रन बनाने का मौका नहीं दिया। टीम इंडिया ने शुरुआत के 10 ओवर में सिर्फ 28 रन ही बना सका। धीमी शुरुआत की वजह से ही आखिर के 10 ओवर में जीत के लिए टीम इंडिया को 104 रन चाहिए थे। लेकिन टीम इंडिया की सुस्त बल्लेबाजी में सिर्फ 72 रन ही बन सके। आखिरी के 10 ओवर में धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और केदार जाधव ने 13 गेंद पर 12 रन बनाए सके। दोनों ही बल्लेबाजों का धीमी बल्लेबाजी की सोशल मीडिया में खूब आलोचना हो रही है।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top
Ad