Sports News

उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रोमांच, नैनीताल ने आखिरी गेंद पर टिहरी को हराया

UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE UPDATES: गुरुवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई। पहले दिन देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 8 विकेट से हराया। दूसरा मुकाबला शानदार रहा है। नैनीताल निंजा ने टिहरी टाइटंस को आखिरी गेंद में हराया। नैनीताल ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

टिहरी टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए टिहरी की ओर से कप्तान आदित्य तरे ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली इसके अलावा अखिल रावत ने 33 और वैभव भट्ट ने 29 रनों का योगदान दिया नैनीताल की ओर से देवेंद्र बोरा ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और प्रियांशु खंडूरी बिना खाता खोले ही आउट हो गए हालांकि कुछ देर तक दिव्यम रावत ने स्कोर बोर्ड को तेजी से बढ़ाया। उन्होंने 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। दिव्यम रावत के आउट होने के बाद नैनीताल निंजा की टीम तेज गति से रन बनाने में असफल रही और उसके लगातार विकेट गिरते चले गए। आखिरी 10 ओवर में नैनीताल को करीब 100 रन जीत के लिए चाहिए थे। प्रतीक पांडे और सौरव रावत के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 की साझेदारी हुई। सौरभ ने एक छोर संभाला तो प्रतीक अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे थे।

प्रदीप पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग का पहला अर्धशतक जमाया। प्रतीक के साथ शशांक कृष्णमूर्ति (13 गेंद 21 रन) भी लय में दिखे और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए उन 50 रनों की साझेदारी हुई। प्रतीक पांडे ने आखिरी गेंद में नैनीताल को शानदार जीत दिलाई उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले। टिहरी की गेंदबाजी की बात करें तो हरजीत सिंह, सुमित जुयाल, शिवा सोनी, हर्ष राणा और प्रशांत चौहान को एक-एक विकेट मिला।

To Top