Sports News

फिर टूटा उत्तराखंड क्रिकेट टीम का सपना, रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से हुई बाहर

हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने पारी और 281 रनों से हराया. यह रणजी ट्रॉफी में तीसरा मौका है जब उत्तराखंड क्रिकेट टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और उसका सेमीफाइनल में जाने का सपना टूटा है. इससे पहले 2018 और 2021 घरेलू सीजन में उत्तराखंड को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड का प्रदर्शन खराब रहा है. पिछले सीजन में उत्तराखंड को मुंबई में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 795 रनों से हराया था. वहीं 2022-2023 सीजन में कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में केवल 209 रन बनाएं. वहीं कर्नाटक ने पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. क्वार्टर फाइनल में हार के बाद रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हुई उत्तराखंड को अगले सीजन के लिए नए प्रयोग करने की आवश्यकता है.

एक्सपीरियंस खिलाड़ी के रूप में हर साल 3 गेस्ट खिलाड़ियों को जोड़ने वाली उत्तराखंड की टीम के पास कोई अनुभवी कोच नहीं है. हालांकि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि उत्तराखंड क्रिकेट टीम घरेलू क्रिकेट सर्किट में नई है और उसने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में उत्तराखंड टीम रणजी ट्रॉफी में हुई गलतियों से कितना सबक लेकर मैदान पर उतरती है और नॉकआउट में हार के सिलसिले को तोड़ती है.

To Top