Nainital-Haldwani News

काठगोदाम में पुलिस को मिली सफलता, दिल्ली के वाहन में मिली लाखों रुपए की नगदी

Loksabha Election: Nainital Loksabha Seat: Model Code of Conduct Rules: Cash Seized by Kathgodam Police: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड, नैनीताल पुलिस की टीम पूरी सतर्कता के साथ पारदर्शी चुनाव के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है। वाहनों की चेकिंग हो या आचार संहिता का पूरी सख्ती के साथ पालन करवाना, पुलिस की टीम किसी भी प्रकार की ढील देने के लिए राज़ी नज़र नहीं आ रही। थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कुछ समय पहले सितारगंज में रहने वाले एक व्यक्ति के पास से 1 लाख 37 हज़ार रूपए की नकदी हल्द्वानी SST की टीम ने जब्त की थी।

चेकिंग के दौरान SST टीम द्वारा मल्ला काठगोदाम बैरियर पर पूर्वी दिल्ली से आए वाहन की चेकिंग की गई, उसमें से भी टीम को नकदी बरामद हुई है। वाहन में पवन कुमार निवासी पूर्वी दिल्ली से कुल 1,22,000 रुपये बरामद किये गए। थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में SST टीम को प्राप्त हुई इस सफलता के बाद जब पवन से नकदी को लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास रुपयों के सम्बन्ध में कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने बरामद हुई नकदी जब्त कर ली। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

आचार संहिता के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हज़ार से ज़्यादा की धनराशि लेकर बिना प्रमाण के साथ यात्रा नहीं कर सकता। किसी भी व्यक्ति के पास अगर 50 हज़ार से ज़्यादा की धनराशि नकदी में पाई जाती है तो उसपर आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत पूछताछ और कार्यवाही की जाती है।

To Top