Uttarakhand News

उत्तराखंड:15 जून को होगी स्टाफ नर्स परीक्षा,हल्द्वानी में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड: एक बार फिर स्थगित हो गई स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा, लंबा हुआ अभ्यर्थियों का इंतजार

हल्द्वानी: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने स्टाफ नर्स की भर्ती पिछले दिनों रद्द कर दी थी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से केंद्र बढ़ाने को कहा था। अब परीक्षा की नई तारीख सामने आ गई है।

सभी परीक्षार्थियों को कोरोना वायरस की सुरक्षा हेतु बने सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और ग्लव्ज पहनना अनिवार्य होगा। कोरोना वायरस के चलते 4 हजार अभ्यार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र बदले हैं।

दून में सबसे ज्यादा 15 तो हल्द्वानी में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष केंद्र में क्षमता के आधी सीटों पर ही परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिहाज से पूरे देश में मारा टॉप, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, चीनी को लेकर जारी हुए निर्देश

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर परिवार को दी थी सुसाइड की धमकी,जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी

To Top