Chamoli News

चमोली निवासी सरोज डिमरी को मिला अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, बधाई दीजिए

Chamoli news: Saroj Dimri: उत्तराखंड एक बार फिर गर्व महसूस कर रहा है। क्योंकि चमोली जिले की शिक्षिका सरोज डिमरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है। सहारनपुर में आयोजित एक समारोह में शिक्षिका को यह सम्मान दिया गया। ( Saroj Dimri got All India National Teacher Award )

इसके लिए मिला सम्मान

बता दें कि ब्लॉक कर्णप्रयाग के दुर्गम जूनियर हाईस्कूल घतौड़ा की शिक्षिका सरोज डिमरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। दरअसल ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर में अखिल भारतीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्र-छात्राओं को नवाचारी शैक्षणिक कार्यों की उत्कृष्ट जानकारी देने, योग और पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षिका सरोज डिमरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक रत्न सम्मान से नवाजा गया। ( Teacher Saroj Dimri of chamoli got All India National Teacher Award )

Join-WhatsApp-Group

इन सम्मान से भी नवाजा गया

इतना ही नहीं इससे पूर्व सरोज जी को 28 जून 2022 को अनमोल शिक्षक रत्न सम्मान और 7 जून 2024 को श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा गया था। सरोज डिमरी नवाचारी शिक्षा के तहत स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद और पढ़ाई से पहले नित्य रूप से योग करवाती हैं। तो वहीं हर शनिवार को पर्यावरण सरंक्षण और संवर्द्धन को लेकर कार्यक्रम होते हैं। उनकी उस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है।

To Top