Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में बाबा नीब करौरी धाम के नाम से तहसील बनेगी, सरकार ने नाम दिया श्री कैंची धाम

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के कई मंदिरों व धामों को सवारने का फैसला किया है। मानसखंड प्रोजेक्ट कई धामों की तस्वीर को बदलेगा। कैंची धाम को लेकर भी सरकार का प्लान सेट है। उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित नैनीताल की खूबसूरत और शांत वादियों में बसा नीब करौरी बाबा का आश्रम अब जल्द ही नया रूप लेने जा रहा है।

धामी सरकार ने शुरुआती दौर में 60 करोड़ रुपए की योजना तैयार किया था। इस योजना के तहत कैंची धाम का कायाकल्प किया जाएगा। इसके तहत यहां की सड़कों की हालात सुधारी जाएगी, धाम में रुकने की व्यवस्था की जाएगी, मंदिर औप प्रांगण का भी विशेष मॉडल तैयार किया गया है। वहीं शिप्रा नदी का भी पूरी तरह से कायाकल्प किया जाएगा। अब मुख्यमंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल की तहसील कोश्या कुटोली का नाम बाबा नीब करौरी धाम के नाम पर तहसील श्री कैंची धाम किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री नें बाबा नीब करौरी धाम में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये भवाली सेनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सेनिटोरियम से नैनी बैंड बाई पास सडक निर्माण में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये हैं, ताकि अगले वर्ष कैंची धाम स्थापना दिवस से पूर्व इन सडकों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए।

To Top