Health

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने सुनी मरीज के तीमारदार की व्यथा… बनी चर्चा का विषय

देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं के हालत किसी से छुपी नहीं है अस्पतालों में तैनात अधिकारी मरीजों की सुध ले लें तो मानो जैसे भगवान ने भक्त की व्यथा सुन ली हो।। दरअसल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उनके साथ प्रभारी सचिव स्वास्थ्य समेत अस्पताल के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे।। मुख्यमंत्री के जाने के बाद वहां मौजूद एक तीमारदार नम आंखों से प्रभारी सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार तक पहुंचा जहां तीमारदार ने उनको नम आंखों से देखते अपनी व्यथा सुनाई। प्रभारी सचिव ने भी खुले दिल से उस व्यक्ति की बात को सुना और अधिकारियो से तत्काल व्यक्ति की मदद करने निर्देश दिए।। उस दौरान दून के प्राचार्य आशुतोष सायना भी वहां मौजूद रहे।। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यदि खुद ही जमीनी स्तर पर लोगों की व्यथा को सुन लेते तो शायद आला अधिकारियों तक इस तरीके के लोग पहुंच ही नहीं पाते।। सरकारी सिस्टम को सुधारने के लिए सबसे पहले अस्पतालों में तैनात स्टाफ के स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत है जिससे मरीजों के तीमारदार जिस उम्मीद के साथ अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं वो उम्मीदें उनकी पूरी हो सके।।

To Top