Champawat News

टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे अब रात में खुला रहेगा, डीएम ने जारी किया आदेश

बनबसा: उत्तराखंड के कई मार्गों पर रात में यात्रा करना प्रतिबंध है। सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया जाता है हालांकि सुविधाओं के लेस होने के बाद मार्गों पर रात्रि यात्रा को भी शुरू किया जाता है। टनकपुर से पिथौरागढ़ ( TANKPUR TO PITHORAGARH) जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्री रात में भी यात्रा कर सकते हैं। इससे उनका वक्त बचेगा। डीएम नरेंद्र भंडारी ने टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि में भी वाहनों का संचालन किए जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है।

डीएम के आदेश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-09 में ( NATIONAL STATE HIGHWAY) (ककराली गेट से घाट तक) रात्रि में वाहन संचालन 18 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगा। ऑल वेदर रोड के तहत अनुमति प्रदान कर दी है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि पुलिस ककरालीगेट, चल्थी, बनलेख एवं लोहाघाट में वाहन चालकों की एल्कोमीटर में नियमित जांच करेगी। इसके साथ ही वाहनों की ओवरलोडिंग पर भी नजर रहेगी।

Join-WhatsApp-Group

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-09 से मिलने वाले अन्य मोटर मार्ग व सुखीढाग-डाण्डा मीनार, अमोड़ी- खटोली, धौन- दियुरी, सुखीढांक-श्यामलाताल, बनलेख-ललुवापानी मोटर मार्ग में बैरियर स्थापित किए जाएंगे। पुलिस नजर बनाए रखेगी कि इन मार्गों पर रात्रि में वाहनों का संचालन नहीं हो। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार गश्त की जाएगी। इसके अलावा एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी।

To Top