Haridwar News

उत्तराखंड में बाइक से घर जा रहे दो भाइयों की मौत, सामने आई पूरी कहानी

हरिद्वार: एक और दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की जान चली गई। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र में सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में बाइक रपटी और दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हुए है।

भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने जानकारी दी और बताया कि थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 27 वर्षीय मुंतजीर लॉ का छात्र होने के साथ तहसील में एक अधिवक्ता के यहां काम सीख रहा था। विगत शाम उसका रिश्ते का भाई मुर्सलीन आया और दोनों साथ में बाइक से घर जाने लगे।

Join-WhatsApp-Group

रास्ते में मुंतजीर को पता चला कि उसकी बुआ का लड़का अर्सलान निवासी सहजवी बड़गांव जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) भी भगवानपुर आया है और वह उनके साथ सिकंदरपुर जाएगा। ऐसे में अब तीनों बाइक से सिकंदरपुर जा रहे थे। तभी रायपुर गांव स्थित एक धर्मकांटा के पास हादसा हो गया।

हुआ ये कि सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में मुंतजीर ने बाइक सड़क से नीचे उतारने का प्रयास किया। बाइक गिरने से तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें भगवानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अर्सलान और मुंतजीर को रुड़की के सिविल अस्पताल रेफर किया गया मगर रास्ते में ही दोनों ने दमतोड़ दिया।

To Top