Uttarakhand News

चारधाम यात्रा को लेकर अपडेट, इस बार नहीं बढ़ेगा बस का किराया

देहरादून: इस साल होने वाली चारधाम यात्रा के लिए बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। चारधाम यात्रा अप्रैल से शुरू होगी। यात्रा को संयुक्त रोटेशन की व्यवस्था के तहत संचालित किया जाएगा। गढ़वाल मंडल की सभी परिवहन कंपनियां और निजी बस संचालक यात्रा में शामिल होंगे। वहीं चारों धाम की यात्रा नौ दिन, तीन धाम की सात दिन, दो धाम की पांच दिन में पूरी होगी।

ऑनलाइन सेवा में तकनीकी समस्या आने लेकर परिवहन स्वामियों ने अवगत कराया था। अब फैसला लिया गया है कि यात्रियों को त्वरित सुविधा देने के लिए मैनुअल ढंग से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड जारी करने की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में परिवहन आयुक्त से चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

परिवहन विभाग चारधाम यात्रा से लौटने वाली बसों के चालक-परिचालकों को एक दिन विश्राम देना का प्लान बना रहा था लेकिन परिवहन कारोबियों ने इस पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि विश्राम के चलते वाहनों की कमी हो सकती है और ऐसे में यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ेगी और अव्यवस्था फैलने का डर है। इसके चलते विभाग ने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया है।

To Top