Uttarakhand News

उत्तराखंड में नौकरी का मौका, शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 4500 पद

Ad
Ad
Ad
Ad

देहरादून: प्रदेश में मौजूदा समय में यदि सबसे बड़े कोई समस्या है, तो वो बेरोजगारी है। यह बात किसी से नहीं छिपी कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में अब बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड के सिक्षा विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है। बहुत जल्द शिक्षा विभाग में 4500 पदों पर भर्ती होने जा रही है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अब इसी कड़ी में वित्त विभाग ने सीएम छात्रवृत्ति योजना, क्लस्टर स्कूल समेत शिक्षा विभाग की चार अहम योजनाओं को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि इस मंजूरी के बाद 4500 पदों पर भर्ती की राह आसान हो गई है। अपर मुख्य सचिव-वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में बीते गुरुवार अहम बैठक हुई थी।

इसी बैठक में यह जरूरी निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार शीघ्र ही उत्तराखंड के स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी। फिलहाल की बात करें तो करीब 8,000 चतुर्थ श्रेणी के पद पूरे प्रदेश में खाली हैं। स्थाई भर्ती खत्म किए जाने का असर है कि चतुर्थ श्रेणी के अधिकतर पद खाली होते जा रहे हैं और शिक्षा विभाग में 8000 स्वीकृत पद खाली पड़े हैं। अब शिक्षा विभाग को वित्त विभाग से स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: इस मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आना मना है, मंदिर प्रशासन ने लगाई रोक
To Top