Uttarakhand News

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर,देश के टॉप 6 राज्यों में मिला स्थान

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर,देश के टॉप 6 राज्यों में मिला स्थान

देहरादून: प्रदेश को एक बार फिर देशभर में बड़ी कामयाबी मिली है। इस बार नीति आयोग ने स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के लिए उत्तराखंड को छठा स्थान दिया है। सभी मानकों के आधार पर प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। बता दें कि उत्तराखंड को स्वास्थ्य के लिहाज से कुल 77 अंक मिले हैं। इससे पहले उत्तराखंड को कानून व्यवस्था और पढ़ाई के क्षेत्र में भी आयोग ने काफी अच्छे अंक दिए थे।

हाल ही में नीति आयोग ने पहले पढ़ाई के क्षेत्र में उत्तराखंड को चौथा स्थान और बेहतर कानून व्यवस्था के लिहाज से पहला स्थान दिया था। जिसके बाद सभी सरकारी विभागों को काफी प्रेरणा मिली थी। अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट भी जुड़ गई है। दरअसल नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि पर आधारित परिणामों के अनुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि 28 राज्यों एवं आठ केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नीति आयोग ने रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें निर्धारित 10 सूचकांक की प्रगति के आधार पर उत्तराखंड को 77 अंक दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गया है। साथ ही उत्तराखंड देश में सभी मानकों के आधार पर तीसरे स्थान पर पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से देहरादून, हफ्ते में अब तीन दिन चलेगी ट्रेन, 11 जून से शुरू होगा संचालन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हफ्ते में तीन दिन खुलेगी शराब की दुकानें, पांच घंटे के लिए मिलेगी छूट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि कोरोना के दौर में प्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से काफी बेहतर काम किए हैं। इन परिणामों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक तेजी से विकास करने की दिशा में गति मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को वर्ष 2019-20 में राज्य को 58 अंकों के आधार पर 17वीं रैंक दी गई थी। वर्ष 2020-21 में 19 अंक अधिक मिले और रैंक में भी सुधार हुआ है। अब प्रदेश 77 अंक के साथ टॉप 6 में आ गया है। सोनिका ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों का दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना Curfew, आदेश जारी, छूट भी मिली हैैै

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गिरता कोरोना वायरस और बढ़ती कोरोना Curfew खुलने की उम्मीद

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा:दुल्हन के संक्रमित निकलने के बाद बारात रास्ते से लौटी,गांव में फिर पहुंची PPE किट

यह भी पढ़ें: सस्ता गल्ला विक्रेता की कोरोना से मौत,पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने उठाई बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी

To Top