अल्मोड़ा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक और स्थानीय पुलिस की झड़प साफ देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली पुलिस ने जब एक युवक को उसके घर पर बिना मास्क पहने देख टोका तो वहां तीखी बहस हो गई। जैंती क्षेत्र का यह वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने वीडियो द्वारा माफी मांगी है।
वायरल वीडियाे के मुताबिक जब कुछ पुलिस वाले सड़क के पास स्थित घर के बाहर बैठे युवक को बिना मास्क के देखते हैं तो फौरन उसके पास जाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी युवक को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं। लेकिन युवक गुस्सा हो जाता है और पुलिसकर्मियों के सामने अपना पक्ष रखना शुरू करता है।
युवक कहता है वह अपने घर पर है, वहां उसे मास्क लगाने की क्या ज़रूरत है। दूसरी तरफ पुलिस उससे मास्क पहनने की अपील कर रही है। ऐसे में बातचीत से शुरू हो कर यह विवाद तीखी नोक झोंक का रूप ले लेता है। पुलिस युवक को जबरन पकड़ कर गाड़ी में खींचकर डालने और सबक सिखाने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से जल्द शुरू हो सकता है अंतरराज्जीय बसों का संचालन,UP पर टिकी हैं सबकी नजरें
वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि पुलिस युवक को सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए थाने ले जाने की बात कह रही है। लेकिन युवक पुलिस के चंगुल से छूटकर अपने घर की छत के कमरे पर चला जा रहा है। वीडियाे के मुताबिक छोटी सी बात के लिए युवक ने पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की।
बहरहाल मामला गरम हो जाने के बाद युवक ने सोशल मीडिया पर माफी के रूप में एक वीडियो डाला है। जिसमें वह लोगों से झड़प की वीडियो को वायरल ना करने की अपील कर रहा है। युवक पुलिस से मांफी मांगने की बात कर रहा है। इधर एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने कहा कि कहासुनी का वायरल वीडियो 30 मई का है। युवक ने पुलिस से माफी मांग ली है। यह वीडियो कई अन्य लोगों द्वारा वायरल की गई है। जिसकी जांच सीओ अल्मोड़ा को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: फैसला हो गया है, इस साल नहीं होंगी उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में DRDO द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल का हुआ उद्घाटन,सुविधाओं पर डालें नजर