Udham Singh Nagar News

उत्तराखंड पुलिस की महिला कोच के साथ दो बच्चों के पिता ने किया दुष्कर्म, चौंकाने वाली कहानी

काशीपुर: प्रदेश की जनता की रक्षा करने वाले उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी एक कोच पर मुसीबत आन पड़ी है। पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। महिला ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर दुष्कर्म करने, झांसा देकर शादी करने और पत्नी के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन टीम की कोच ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने कपड़े की दुकान में काम करने वाले सुनील छाबड़ा की दुकान से एकाध बार खरीदारी की थी। दोनों की जान पहचान हुई, बाद में सुनील प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा। ऐसे में 2009 में काशीपुर में महिला की तैनाती के समय सुनील ने उसे मकान दिलवाया।

Join-WhatsApp-Group

आरोप है कि एक रोज उसने घर में आकर पहले जबरदस्ती की और फिर शादी करने के नाम पर झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। इतना ही नहीं कि महिला के मुताबिक तीन फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी कर ली और दोनों को एक बेटा भी हुआ। शादी के बाद जब पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों का पिता है तो महिला हैरान रह गई।

महिला कोच ने कोर्ट मैरिज को कहा तो सुनील छाबड़ा ने उसपर रिवाल्वर तान दी। साथ उसकी पत्नी कामना छाबड़ा ने भी उसके बेटे को मार देने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि दोनों पति पत्नी ने उसके साथ धोखा किया है और दोनों उसे मारकर विदेश भागने की फिराक में है। पीड़िता ने जान का खतरा भी बताया है। फिलहाल आरोपित सुनील छाबड़ा व उसकी पत्नी कामना छाबड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

To Top