देहरादून: प्रदेश की रोडवेज बसें उत्तरप्रदेश से होकर गुजरना कब शुरू करेंगी, ये सवाल अब बड़ा होते जा रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वादा करने के बाद अबतक योगी सरकार उसे निभा नहीं सकी है। उत्तराखंड रोडवेज की बसों का संचालन यूपी में सुचारू नहीं हो पाया है।
आपको याद होगा कि जब से कोरोना की दूसरी लहर आई, तभी से उत्तराखंड की बसों को यूपी में जाने पर मनाही है। लिहाजा इसी वजह से उत्तराखंड की बसों को कई और राज्यों में जाने के लिए भी दिक्कतें हो रही हैं। इससे प्रदेश के परिवहन निगम पर घाटे के और बादल छा गए हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा चिंतन शिविर खत्म होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया
बता दें कि परिवहन निगम की हालत और रोडवेज बसों के संचालन की सुध लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने चार दीन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की थी। फोन पर सीएम रावत के आग्रह पर योगी आदित्यनाथ ने बस संचालन का आश्वासन दिया था।
साथ ही यह भी कहा था कि जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे। मगर चार दिन बाद भी अब तक यूपी की तरफ से लिखित जवाब नहीं मिल सका है। परिवहन निगम के एमडी संदीप रोहिला के अनुसार इस मामले में दोबारा यूपी से अनुरोध किया जाएगा। फिलहाल निगम की बसों का संचालन केवल राज्य के भीतर ही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया साफ,हालात सामान्य होने पर ही स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बंदी रक्षकों के 213 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी पर डालें नज़र
यह भी पढ़ें: पेट्रो पदार्थों पर टैक्स कम करेगी उत्तराखंड सरकार,CM रावत ने कहा जल्द हो सकती है घोषणा
यह भी पढ़ें: Youtube पर पवनदीप राजन लूट रहे वाहवाही, नए गाने को पांच दिन में मिले एक करोड़ व्यूज़