Pithoragarh News

नशे की हालत में मिला पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का चालक

हल्द्वानी आ रही बस के नट गिरे, चालक नवीन की सूझबूझ ने बचाई 33 यात्रियों की जान

पिथौरागढ़: एक तरफ उत्तराखंड रोडवेज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है दूसरी ओर उसके कर्मी वेतन मांग पर अड़े हैं। मुश्किल हालात से गुजर रहा रोडवेज कई बार अपने कर्मचारियों के वजह से निशाने पर रहता है। कभी बिना टिकट तो कभी यात्रियों के साथ गलत व्यवहार के वजह से चालक परिचालक पर कार्रवाई हुई है। एक बार फिर चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल चालक शराब के नशे में रोडवेज बस चला रहा था और रूटीन चेकिंग के दौरान उसकी पोल खुल गयी।

अल्मोड़ा पुलिस के इंस्पेक्टर वाहन प्रभारी जीवन सामंत ने बताया कि लोधिया बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने वाली बस को भी रूटीन जांच के लिए रोका गया। चालक मनोज सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ नशे में लगा। पुलिस ने तत्काल रुप से चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पिथौरागढ़ रोडवेज को इस बारे में जानकारी दी गई और उनकी तरफ से दूसरे चालक की व्यवस्था की गई और बस को आगे रवाना किया गया।इस बस में 29 यात्री सवार थे। उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश भेजी जा रही है। बस स्टेशनों में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए कि काम करने से पहले चालक परिचालक की पूरी तरह से जांच हो इससे यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सकता है।

To Top
Ad