देहरादून: कोरोना के टीकाकरण का पंजीकरण करवाने या इस संबंध में आपके मोबाइल फोन में कोई लिंक आए तो सावधान हो जाएं। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद साइबर ठग सक्रिय हो चुके है। पंजीकरण के लिए लिंक को क्लिक करते ही साइबर ठग आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। उत्तराखंड में पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। एसपी देहात एसके सिंह के अनुसार साइबर ठग कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने या वैक्सीन के लिए पंजीकरण के नाम पर लोगों के खातों में सेंध लगा सकते हैं। इससे बचने के लिए जागरूक होना जरूरी है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने या कॉल अटेंड करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़े:80 लाख की रुपए में बना रहा है टेस्ट ड्राइव रूट,पहले से ज्यादा TOUGH हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:खराब मौसम के चलते रद्द हुई तीन फ्लाइट,मौसम विभाग का अपडेट भी नहीं दे रहा है राहत
बता दें कि पुलिस ने कोरोना वैक्सीन के लिए आए किसी भी फोन कॉल को अटेंड न करने, पंजीकरण के लिए आधार नंबर या पर्सनल जानकारी किसी को न देने, मोबाइल पर अगर ओटीपी आता है तो उस पर भरोसा ना करने को कहा है। इसके अलावा कोरोना से संबंधित कोई मैसेज अनजान नंबर से आने पर दरकिनार करने, किसी भी तरीके का वैक्सीन से जुड़ा लिंक या जानकारी पर क्लिक न करने, वैक्सीन के नाम पर आने वाले अज्ञात शख्स के फोन पर भरोसा ना करने की एडवाईजरी जारी की है। वहीं इस संबंध में हरिद्वार जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। टीकाकरण के नाम पर लोगों से ठगी न हो, इसके तहत लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि ऐसे किसी मैसेज या लिंक पर विश्वास न करें। मैसेज आए तो पहले खुद उसे ठीक से परख लें।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:खराब मौसम के चलते रद्द हुई तीन फ्लाइट,मौसम विभाग का अपडेट भी नहीं दे रहा है राहत
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 1238 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, दोबारा शुरू होगी प्रक्रिया