Uttarakhand News

उत्तराखंड मुख्यमंत्री रेस में एक और नाम जुड़ा,अब हो गए हैं कुल 6 नाम

हल्द्वानी: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा… इस पर मंथन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी सांसदों को देहरादून बुलाया गया है। इसके अलावा ये खबरें भी सामने आ रही हैं कि जो दिल्ली नेतृत्व के करीब होगा उसे सीएम बनाया जा सकता है। उत्तराखंड के अगले सीएम पद के लिए मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी समेत भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल और सतपाल महाराज का नाम रेस में शामिल है।

निशंक पहले भी सीएम रह चुके हैं और ऐसे में उनका अनुभव उन्हें फायदा दे सकता है। अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उसे देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा, ताकि वोट बैंक पर इसका असर ना पड़े। सूत्रों का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। डिप्टी सीएम पद के लिए रेखा आर्या का नाम भी शामिल हैं। महिला वोटर्स को देखते हुए भाजपा ये दांव भी खेल सकती है।

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार साल पूरे होने के 9 दिन पहले इस्तीफा दे दिया। शनिवार से ही कयास लगाए जा रहे थे। दिल्ली से दो ऑबजर्बर भी देहरादून पहुंचे थे और विधानसभा सत्र को भी बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद कोर कमेटी की बैठक हुई। ऑबजर्बर ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली में सौंपी और उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे, जहां स्पष्ट हो गया था कि एक और मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं होने वाला है। अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और इसके बाद नए नेता का चुनाव किया जाएगा।

To Top