Uttarakhand News

इन राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को देनी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट: CM रावत

देहरादून: कोरोना वायरस से जूझ रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जिन शहरों और राज्यों में कोरोना वायरस के मामले अधिक हैं,उन्हें चिन्हित किया जाएगा और वहां से उत्तराखंड आने वाले लोगों से कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने को कहा जाएगा। बिना कोविड-19 रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट सेंटर बनाए गए हैं। इसके लिए केंद्र के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। कुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को सैनिटाइजर व मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने का प्रयास किया जाएगा और ना कि भय का माहौल पैदा किया जाएगा। सरकार की ओर से पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रोक-टोक न करें, बल्कि नियमों का पालन करते हुए लोगों को कुंभ में आने दिया जाए। उन्होंने राज्य के लोगों भी कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने की जरूरत है।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ने लगे हैं। मार्च के महीने में साल के एक दिन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को 200 और गुरुवार को 194 कोरोना वायरस के मामले देखने को मिले।
 

To Top
Ad