Uttarakhand News

उत्तराखंडः काश हेलमेट पहना होता, बस की चपेट में आकर होटल कारोबारी की मौत

देहरादूनः राज्य में सड़क हादसों के वजह से आए दिन कई लोगों को अपनी जिदंगी गवानी पड़ती है। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना यह सब सड़क हादसों के मुख्य कारण हैं। ऐसा ही दर्द्नाक सड़क हादसा लंढौरा से सामने आया है। जहां ट्रक की टक्कर के कारण बस की चपेट में आकर बाइक सवार कारोबारी की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि नगर के मोहल्ला मिराशियान निवासी होटल कारोबारी याकूब उम्र (65) साल पुत्र बशीर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बस अड्डे से बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह पुलिस चौकी चौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि याकूब रुड़की-लक्सर मार्ग पर चलने वाली निजी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके पर ही बस छोड़कर फरार हो गए। वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां याकूब की मौत हो गई।

मामले के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बस को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करवा दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात कहकर शव ले जाने लगे। पुलिस ने डीएम से अनुमति लेने की बात कही तो वे तैयार हो गए। सीओ डीएस रावत का कहना है कि तहरीर आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि याकूब ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था। याकूब की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top