Uttarakhand News

देहरादूनः परिवार ने डांटा तो युवक ने उनकी आंखों के सामने ही लगा दी नदी में छलांग

देहरादूनः राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कोतवाली अंतर्गत कुल्हाल में परिवारवालों से नाराज होकर आया हिमाचल का युवक शक्तिनहर में कूद गया। मामले के बाद कुल्हाल चौकी की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की, लेकिन उनको कोई सफलता नही मिली।

बता दें कि मामला बीते शनिवार का है। जहां करीब 11 बजे एक युवक कुल्हाल में पहुंचा और शक्तिनहर में कूद गया। युवक की पहचान सुमित (26 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवाशी तारूवाला पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हिमाचल के रुप में हुई है। जब युवक कूदा तो आसपास के कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। वहीं युवक के पीछे-पीछे उसके परिवारवालें भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्राम प्रधान कुल्हाल ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भुवन पुजारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी।

max face clinic haldwani

पुलिस ने जब पूछताछ की तो परिवारवालों ने बताया कि उन्होंने किसी बात को लेकर सुमित को डांट दिया था। जिसके बाद वो घर से भाग गया। वहीं कोतवाली के एसएसआइ गिरीश नेगी का कहना है कि युवक को शनिवार को काफी समय तक तलाशा गया लेकिन वह नहीं मिला। एसएसआइ का कहना है कि युवक की रविवार को भी तलाश की जाएगी। वहीं अपनी आंखों के सामने बेटे को नहर में कूदता देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें: 2 हफ्ते बाद दिल्ली में मिला हल्द्वानी का दिव्यांशु, नाराज होकर उठाया था ये कदम.

यह भी पढ़ें:आर्यन जुयाल का भारतीय अंडर-23 में चयन, पिता ने कहा बेटे को गोरे से काला होते देखा

यह भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी, शुरू हुई ट्रायल प्रक्रिया, हल्द्वानी में उपलब्ध हुए पंजीकरण फॉर्म

यह पढ़ें:हल्द्वानी: मरीजों की परेशानी का डीएम बंसल ने खोजा तोड़, जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

To Top
Ad