Sports News

उत्तराखंड की मीनाक्षी नेगी बनी इंडिया-C टीम की फिजियोथैरेपिस्ट

देहरादून:उत्तराखंड महिला सीनियर टीम की फिजियोथैरेपिस्ट मीनाक्षी नेगी को सीनियर महिला चैलेंजर ट्रॉफी के लिए बतौर फिजियोथैरेपिस्ट इंडिया सी में जोड़ा गया है। इस बारे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसांई ने जानकारी दी।

नियुक्त के बाद संघ के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। मीनाक्षी जल्द इंडिया सी टीम के साथ जुड़ जाएंगी। उत्तराखंड क्रिकेट टीम को सेवा देने से पहले मीनाक्षी अन्य राज्यों की टीम को भी बतौर फिजियोथैरेपिस्ट सेवा दे चुकी हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय महिला चयन समिति ने भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी टीमों को लेकर चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सीनियर महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की।

टूर्नामेंट के मैच डॉ गोकाराजू लैला गंगा राजू एसीए क्रिकेट कॉम्प्लेक्स-डीवीआर ग्राउंड, विजयवाड़ा में 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक खेले जाएंगे। उत्तराखंड सीनियर टीम की पूजा राज (इंडिया डी) और अंजू तोमर (इंडिया बी) भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी।

To Top
Ad