Pithoragarh News

पिथौरागढ़: पति-पत्नी एक साथ बने SDM, मेहनत ने देवभूमि के युवाओं को दिया संदेश

UTTARAKHAND NEWS: कुछ दिन पहले शासन ने राज्य सिविल सेवा के 14 तहसीलदारों की डीपीसी के उपरांत डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन किया था। अब सभी 14 तहसीलदारों को एसडीएम पद मिल गया है। 14 अधिकारियों की सूची में पति-पत्नी भी शामिल हैं, जिनकी चर्चा हो रही है।

पिथौरागढ़ के विपिन पंत और पूनम पंत अब तहसीलदार से एसडीएम बन गए हैं। उन्हें पूरा पिथौरागढ़ बधाई दे रहा है और दोनों का परिश्रम उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक संदेश है। पंत दंपत्ति समाजिक जिम्मेदारियों को पद से ऊपर रखते आए हैं। गांव में होने वाले कार्यक्रमों में दोनों अधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विपिन पंत अपनी माता और बच्चों के साथ काशीपुर में रहते हैं।विपिन पंत अभी रामनगर में तहसीलदार तो वहीं पूनम पंत जसपुर में तहसीलदार हैं।

Join-WhatsApp-Group

तहसील से 20 किलोमीटर दूर बरसायत गांव के विपिन चंद्र पंत और पूनम पंत को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।विपिन पंत के पिता स्वर्गीय हीरा बल्लभ पंत खंड विकास अधिकारी विण से सेवानिवृत्त हुए हैं। विपिन पंत स्कूल के दिनों से ही एक मेधावी छात्र रहे थे। विपिन पंत ने हाईस्कूल विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ और इंटर देब सिंह इंटर कालेज पिथौरागढ़ से किया है। वर्ष 2014 में उनकी तहसीलदार पद पर नियुक्ति हुई थी। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित बरसायत गांव के दंपति की चर्चा पूरे उत्तराखंड में हो रही है।

To Top