Uttarakhand: Weather: Snowfall: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज धूप के कारण दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि, सुबह और शाम के वक्त चलने वाली ठंडी हवाएं राहत भी दे रही हैं।
बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी, यात्रा की तैयारियां प्रभावित
बद्रीनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में दो से तीन फीट तक बर्फ जमा हो गई है। सोमवार को भी धाम में भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे बद्रीनाथ महायोजना मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्य ठप पड़े हैं। इसके अलावा, आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी असर पड़ा है।
बर्फबारी की वजह से बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी के पास से बंद पड़ा है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती समय पर यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है। खासतौर पर पेयजल आपूर्ति बहाल करना एक बड़ी समस्या बन गया है क्योंकि ठंड के कारण पानी की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बर्फबारी के लगातार जारी रहने से मरम्मत का काम भी प्रभावित हो रहा है।
केदारनाथ मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य जारी
रुद्रप्रयाग जिले में भी मौसम का मिजाज पिछले तीन दिनों से बदला हुआ है। हल्की बारिश और बदलते मौसम के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। केदारनाथ क्षेत्र में भी ठंड का असर जारी है।
गौरीकुंड से केदारनाथ तक जाने वाले पैदल मार्ग पर रामवाड़ा से लिनचोली के बीच बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर इस काम में जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम और ठंड के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से केदारनाथ धाम में भी निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं। यदि मौसम जल्द नहीं सुधरता, तो यात्रा की तैयारियों को पूरा करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो सकता है।
मौसम का असर, तैयारियों पर संकट
प्रदेश में मौसम के इस बदलाव ने जहां निचले इलाकों में गर्मी का एहसास करवा दिया है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अब भी ठंड का प्रकोप जारी है। प्रशासन जल्द से जल्द चारधाम यात्रा की तैयारियों को पूरा करने में जुटा है, लेकिन बर्फबारी और खराब मौसम इस काम को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं।
