National News

गंगाजाल के बाद डाकघर में मिलेगी डाल

नई दिल्ली। डालों के आसमान छूते दामों सरकार के लिए परेशानी बड़ा दी है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए सरकार डाकघर का दरवाजा खटखटाएगी। डाकघरों से गंगाजल मिलने के बाद अब लोगों को सस्ती दाल भी मिलेगी। केंद्रीय भंडार से सीधे दालों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार ने अगले कुछ हफ्तों में दालों की बिक्री खुद ही शुरू करने का फैसला किया है। ग्राहक मामलों के सचिव हेम पांडे ने पत्रकारों से कहा कि डाक विभाग वो हमने इस बारे में बताया है और वो इसे शुरु करने को लेकर उत्सुक हैं। सरकार का लक्ष्य त्योहारों के मौके पर आम लोगों तक दाल पहुंचाना है। पिछले कुछ वक्त में दालों की कीमत भले ही ना बड़ी हो लेकिन त्योहारों के समय दाल की कीमत न बढ़े इसके लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने डाक की मदद से दाल लोगों तक पहुंचाने के फैसला लिया है।दालों पर ये फैसला उपभोक्ता मामलों के अंतर मंत्रालयी समिति द्वार लिया गया। इस समिति ने आवश्यक वस्तुओं मुख्यत: दालों की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा की और सुझाव दिया कि राज्यों में सरकारी आउटलेट के अभाव और उसकी कमी के चलते पूरे देश में फैले डाक नेटवर्क का उपयोग दाल वितरण के लिए किया जाना चाहिए।  कुछ समय पहले डाक द्वारा गंगाजल को लोगों तक पहुंचाने की सुविधा शुरु की गई है।

To Top