Business Live

जनधन खातों में पुराने 500-1000 के नोटों की एंट्री बंद

नई दिल्ली- मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद जनधन खातों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इन सभी खातों में अभी तक 21,000 करोड़ रुपये जमा कराए जा चुके है। सूत्रों के अनुसार कि पिछले 13 दिनों से बैंकों में जनधन खातों में भारी राशि जमा कराई जा रही है। ये गतिविधिया काले धन को सफेद करने के तौर पर देखी जा रही है और कठोर कदम उठाते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार से जनधन खातों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी है और यह फैसला बुधवार से ही प्रभावी हो गया है।
नोटबंदी के फैसले के बाद से  जनधन खातों में अचानक से बड़ी संख्या में पैसा जमा कराया जा रहा थाै। जिसके बाद आईबी और आयकर विभाग दोनों को ही इस मामले की जांच करने के लिए सक्रिय कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जनधन खातों में कालाधन जमा कराया गया है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित कर दिया था। उसके बाद से जनधन खातों में लगातार पैसे जमा हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अबतक 21000 करोड़ रुपए जमा हो चुके है। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के जनधन खातों में सबसे ज्यादा रकम जमा किए गए है।

To Top